14 December 2008

FAQ 40

40. कराधान में आप क्या बदलाव लाना चाहते हैं? टैक्स दरों में कटौती से होने वाली आय में कमीं की पूर्ति आप कैसे करेंगे?
भारत में इस समय ५० प्रकार के टैक्स हैं, इनको घटाकर १० किया जा सकता है. इसके अलावा टैक्स की दरें भी हमारे देश में बहुत अधिक हैं व्यक्तिगत आयकर ३०%, कारपोरेट टैक्स ३३%, आदि. सभी टेक्सों को घटाकर १०% कर दिया जाएगा और व्यक्तिगत आयकर की निकली सीमा को ४ लाख रूपए किया जाएगा.
टेक्सों की संख्या और दरों में कटौती के साथ टेक्स प्रक्रिया के सरलीकरण से पूँजी बढेगी जिससे रोज़गार बढेगा और विकास की दर तेज़ होगी, जिससे स्वतः टैक्स देने वालों की संख्या बढ़ जाएगी, इसके कारण टैक्स कम होने की बजाए बढेगा.

No comments:

Official Newsroom :: JAGO Party