39. निजी उद्यमों को नियंत्रित करने के लिए आप किसी नियामक तंत्र के पक्ष में हैं कि नही?
जी हाँ बिल्कुल पक्ष में हैं, सरकार अपने मुख्य कार्यों के अलावा इस तरह के नियामक तंत्रों का गठन भी करेगी जिससे:
१. देश और लोगों कि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके,
२. प्रदुषण को रोका जा सके,
३. उत्पादकों द्वारा सह-उत्पादकों, कर्मचारियों और ग्राहकों के साथ किए जा सकने वाले अनैतिक आचरण को रोकना.
४. इसके अलावा, सभी क्षेत्रों में मानकों को प्रमाणिक करना और उद्योगों को इनतक पहुँचने के लिए प्रोत्साहित करना.
पर राष्टीय सुरक्षा और उस क्षेत्र में जिसमे कोई उद्यमी सामने ना आया हो, को छोड़कर अन्य सभी क्षत्रों से सरकार बाहर रहेगी.
जागो पार्टी हिन्दी वेबसाइट टाईटल-बार (बीटा) JAGO PARTY HINDI WEBSITE (BETA)
14 December 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment