जागो पार्टी के सभी अधिकारियों की संपर्क जानकारी पता करने के लिए यहाँ क्लिक करें !
(Translated by Jago Party's Bhopal Chapter)
जागो पार्टी हिन्दी वेबसाइट टाईटल-बार (बीटा) JAGO PARTY HINDI WEBSITE (BETA)
10 December 2008
सदस्यों के लिए
पार्टी संविधान
वित्तीय विवरण
पंजीकरण पत्र चुनाव आयोग से
जिला समन्वयक के लिए निर्देश
लेखन सामग्री (चिट्ठी , विजिटिंग कार्ड और लिफाफे).
सदस्यता फार्म .
हिन्दी पुस्तिका डिजाइन
अंग्रेज़ी पुस्तिका डिजाइन
सदस्यता निर्देशिका
पार्टी के झंडे
हिन्दी बैनर - 1
हिन्दी बैनर -2
हिन्दी बैनर -3
अंग्रेज़ी बैनर 20X10
अंग्रेज़ी बैनर 30X10
अंग्रेज़ी बैनर 30X100
(Translated by Jago Party's Bhopal Chapter)
वित्तीय विवरण
पंजीकरण पत्र चुनाव आयोग से
जिला समन्वयक के लिए निर्देश
लेखन सामग्री (चिट्ठी , विजिटिंग कार्ड और लिफाफे).
सदस्यता फार्म .
हिन्दी पुस्तिका डिजाइन
अंग्रेज़ी पुस्तिका डिजाइन
सदस्यता निर्देशिका
पार्टी के झंडे
हिन्दी बैनर - 1
हिन्दी बैनर -2
हिन्दी बैनर -3
अंग्रेज़ी बैनर 20X10
अंग्रेज़ी बैनर 30X10
अंग्रेज़ी बैनर 30X100
(Translated by Jago Party's Bhopal Chapter)
जागो पार्टी के उद्देश्य:
- आरक्षण किसी के लिए नही, नौकरी सभी के लिए, मुफ्त शिक्षा अंग्रेजी माध्यम से.
- आतंकवाद, भ्रष्टाचार, हत्या और बलात्कार के लिए मौत की सज़ा. तीन महीनों में कोर्ट के फैसले.
- भ्रष्टाचार-ग्रस्त सब्सिडियाँ ख़त्म. सभी वोटरों को रु. ६०० प्रति माह इसके एवज में.
- सभी कस्बों और गांवों में २४ घंटे बिजली की आपूर्ति, आरामदायक ट्रेन यात्रा निजीकरण द्वारा, कम सरकारी गतिविधियों और अधिक निजी उद्योग.
- रु. ४ लाख प्रतिवर्ष तक कोई आयकर नही, करों की संख्या में और दरों में कटौती.
- हर क्षेत्र में सरकार के दखल को ख़त्म करना और कुछ बुनियादी सेवाओं और क्षेत्रों को छोड़कर सभी सरकारी विभागों को बंद करना.
(Translated by Jago Party's Bhopal Chapter)
- आतंकवाद, भ्रष्टाचार, हत्या और बलात्कार के लिए मौत की सज़ा. तीन महीनों में कोर्ट के फैसले.
- भ्रष्टाचार-ग्रस्त सब्सिडियाँ ख़त्म. सभी वोटरों को रु. ६०० प्रति माह इसके एवज में.
- सभी कस्बों और गांवों में २४ घंटे बिजली की आपूर्ति, आरामदायक ट्रेन यात्रा निजीकरण द्वारा, कम सरकारी गतिविधियों और अधिक निजी उद्योग.
- रु. ४ लाख प्रतिवर्ष तक कोई आयकर नही, करों की संख्या में और दरों में कटौती.
- हर क्षेत्र में सरकार के दखल को ख़त्म करना और कुछ बुनियादी सेवाओं और क्षेत्रों को छोड़कर सभी सरकारी विभागों को बंद करना.
(Translated by Jago Party's Bhopal Chapter)
VOTES POLLED BY JAGO PARTY IN RAJASTHAN ASSEMBLY ELECTIONS 2008
1. Ajmer distt. - constituency : Ajmer North - Dr. Rajendra Kumar Sharma (District President) - 9414002633
922 votes out of 88961.
2. Ajmer Dist : Constituency Pushkar - Shri Pusaram Jat – 9784743668
1337 votes out of 114444.
3. Barmer distt.– constituency : Pachpadra – Shri Rajendra Mali – 9928531387
415 votes out of 115502.
4. Barmer distt.– constituency : Siwana – Shri Dhana Ram Chaudhari – 9772986884
1392 votes out of 108941.
5. Bikaner distt. - constituency : Bikaner (West) - Dr. Abdul Gaffar Bhatti – 9414141625
235 votes out of 102630.
6. Ganganagar distt.- constituency : Anupgarh (SC) - Shri Kishanlal Nayak – 9829032905
875 votes out of 129817
7. Hanumangarh distt. - constituency : Hanumangarh - Shri Harjinder Kumar Garg – 9414904445
1250 votes out of 158389
8. Hanumangarh Distt - constituency : Bhadra - Shri Ramesh Kumar – 9784962652
508 votes out of 154312
9. Hanumangarh Distt - constituency : Sangaria - Shri Dilip Ram Khadda – 9414949738
473 votes out of 143129
10. Jaipur distt. - constituency : Civil Lines - Shri Prabhakar Jaiman – 9784108899
536 votes out of 116748.
11. Jaipur distt. - constituency : Sanganer - Shri Naresh Parwani – 9314560821
1083 votes out of 127474.
12. Jaipur distt. - constituency : Jhotwara - Shri Shyam Singh Rathore – 9414607986
455 votes out of 148455
13. aipur distt. – constituency : Malaviya nagar – Shri Chandra Prakash Vashisht – 9314620207
821 votes out of 114459
14. Jaisalmer distt. - constituency : Jaismaler - Shri Sardar Singh Chandel -9414550165
746 votes out of 118537
15. Jodhpur distt. - constituency : Sardarpura - Shri Mahesh Khatri (Pradesh Sachiva) – 9829023361
329 votes out of 100180
16. Jodhpur distt. - constituency : Jodhpur - Shri Gotakhor Dileep Joshi (Malviya) – 97995-11218
IND 369 votes out of 98829
17. Jodhpur distt. - consituency : Soorsagar - Gajendra Prased Diwakar – 9414128050
433 votes out of 108595
18. odhpur distt.– constituency : Luni – Shri Prem Singh Rajpurohit – 9460007854
446 votes out of 150601
19. Karauli dist - constituency - Karauli - Anil Kumar Agarwal – 9828921420
832 votes out of 128300
20. Kota distt. - constituency : Kota South - Shri Vinay Kumar Sharma (State President) - 9829074675
IND 1723 votes out of 136750
21. Kota distt. - constituency : Ramganj Mandi - Smt. Rajmati Bairva – 9413943228
805 votes out of 95062
22. Kota distt. – constituency : Hindoli - Shri Sambhu Lal Sharma – 9887425821
n/a.
23. Sikar distt. – constituency : Dataramgarh - Shri Surendra Pal Singh Dhayal – 9413247680
782 votes out of 131809
24. Sirohi distt. - constituency : Sirohi - Shri Ganpat Singh Dewara – 9414767680
484 votes out of 118185
25. Udaipur distt. - constituency : Mavli - Shri Pradeep Bansal ( District President) – 9414620885
319 votes out of 124602
26. Udaipur distt. - constituency : Udaipur - Shri Kunwar Krishan Singh (Sir) Kachher - 9414172015
931 votes out of 111479.
TOTAL VOTES POLLED BY JAGO PARTY IN RAJASTHAN ASSEMBLY ELECTIONS 2008: 18501.
(Data compiled by Jago Party's Bhopal Chapter.)
जागो पार्टी के पीछे कौन लोग हैं
दीपक मित्तल (अध्यक्ष) - हरियाणा में एक गरीब परिवार में जन्मे, और असम और कोलकाता में अपनी प्रारंभिक पढ़ाई की. विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) में एक छोटे से व्यवसाय से शुरुआत की जब वे सिर्फ १९ साल के थे और धीरे-धीरे एक सफल व्यवसायी बन गए. स्वप्रेरणा से भारत की बेहतरी के लिए आवाज़ उठाई और राष्ट्र चेतना को जगाने के लिए जागो पार्टी का गठन किया.
कप्तान अहमद (सलाहकार) - बिदर (कर्नाटक) में जन्मे, वे फौजियों के परिवार से हैं. भारतीय सेना के साथ लघु सेवा कार्यकाल पूरा करने के बाद, उन्होंने संचार के क्षेत्र में कदम रखा और वर्तमान में एक राष्ट्रीय एजेंसी के लिए ए पी आपरेशनों का सफलतापूर्वक नेत्रत्व कर रहे हैं.
बजरंग भारद्वाज (महासचिव) - हन्सी (हरियाणा) में एक जन्मे, जीवन में धीरे-धीरे उन्नति की. विभिन्न प्रतिष्ठानों के लिए काम करने के बाद दिल्ली में अपना खुद का व्यापार शुरू किया जो सफलतापूर्वक चल रहा है.
अवधेश कुमार सिंह (सचिव) - बिहार में एक गांव में जन्मे और पटना में शिक्षित, उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से दर्शनशास्त्र में अपनी मास्टर्स किया था. वह सिविल सेवा परीक्षा (आईएएस परीक्षा) में 1983 में चुने गए थे और भारतीय डाक सेवा के लिए चयनित हुए. उन्होंने भारत सरकार के डाक विभाग में विभिन्न पदों पर विभिन्न राज्यों में लगभग 21 वर्षों के लिए कार्य किया. और अधिक बुनियादी स्तर पर देश की सेवा करने के लिए उन्होंने निदेशक डाक सेवाएं, मुंबई क्षेत्र रहते हुए अक्तूबर 2005 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली.
(Translated by Jago Party's Bhopal Chapter)
कप्तान अहमद (सलाहकार) - बिदर (कर्नाटक) में जन्मे, वे फौजियों के परिवार से हैं. भारतीय सेना के साथ लघु सेवा कार्यकाल पूरा करने के बाद, उन्होंने संचार के क्षेत्र में कदम रखा और वर्तमान में एक राष्ट्रीय एजेंसी के लिए ए पी आपरेशनों का सफलतापूर्वक नेत्रत्व कर रहे हैं.
बजरंग भारद्वाज (महासचिव) - हन्सी (हरियाणा) में एक जन्मे, जीवन में धीरे-धीरे उन्नति की. विभिन्न प्रतिष्ठानों के लिए काम करने के बाद दिल्ली में अपना खुद का व्यापार शुरू किया जो सफलतापूर्वक चल रहा है.
अवधेश कुमार सिंह (सचिव) - बिहार में एक गांव में जन्मे और पटना में शिक्षित, उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से दर्शनशास्त्र में अपनी मास्टर्स किया था. वह सिविल सेवा परीक्षा (आईएएस परीक्षा) में 1983 में चुने गए थे और भारतीय डाक सेवा के लिए चयनित हुए. उन्होंने भारत सरकार के डाक विभाग में विभिन्न पदों पर विभिन्न राज्यों में लगभग 21 वर्षों के लिए कार्य किया. और अधिक बुनियादी स्तर पर देश की सेवा करने के लिए उन्होंने निदेशक डाक सेवाएं, मुंबई क्षेत्र रहते हुए अक्तूबर 2005 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली.
(Translated by Jago Party's Bhopal Chapter)
हमारे बारे में
प्रिय दोस्तों,
एक बार फिर जाति व्यवस्था को आरक्षण के नाम पर हमारे समाज में रोपा जा रहा है. एक बार फिर धार्मिक-कट्टरता को धर्म के नाम पर प्रोत्साहित किया जा रहा है. एक बार फिर अपराधियों, आतंकवादियों और भ्रष्ट राजनैतिक समर्थन के कारण दिन पर दिन मज़बूत हो रहे है.
अंग्रेज़ तक अपने साथ कम से कम औद्योगीकरण और आधुनिक शिक्षा लेकर आए पर हमारे बेशर्म नेता सिर्फ अपनी बेनामी संपत्तियों को बढ़ने में और विदेशी खातों में लाखों और करोड़ों रुपए जमा करने में लगे हुए हैं.
और हम आम भारतीय इस आशा के साथ जी रहे हैं की हमारे देश में अपने आप कुछ अच्छा हो जाएगा.
अब अपने इस दिवास्वप्न से हमें बहार आना चाहिए, अब हमें यह समझ लेना चाहिए की जब हाँ, आम भारतीय नही बदलेंगे तब तक हमारा देश नही बदलेगा. और इस बदलाव को लाने के लिए हमें इस सिस्टम को अन्दर से साफ़ करना पड़ेगा तो ज़ाहिर है इसके अन्दर भी जाना पड़ेगा. देश क सबसे बड़े संकट से जूझने के लिए अब हम सबको कमर कास लेनी चाहिए.
हम अपना आदर्श ए पी जे अब्दुल कलाम, टी एन शेषन, नारायण मूर्ति, के पी एस गिल, किरण बेदी, जोगिन्दर सिंह, जय प्रकाश नारायण, अरविंद केजरीवाल, अन्ना हजारे, अरुणा राय, और संदीप पांडे जैसे लोगों को मानते है जिन्होंने निःस्वार्थ भाव से भारत की सेवा की.
नेताओं को यह बताने के लिए कि बस अब बहुत हो चुका भारत के लोग अब स्वयं इस सिस्टम को साफ़ करेंगे और इस अन्याय को चुपचाप नही सहेंगे हमने जागो पार्टी नामक इस राजनैतिक संगठन कि शुरुआत की है.
पार्टी को चुनाव आयोग में जनवरी 2008 द्वारा पंजीकृत किया गया.
हम सभी जागरूक और संवेदनशील भारतीयों से अनुरोध करते हैं की भारत को सच में अतुल्य भारत बनाने की पहल को अपना समर्थन दें और ज्यादा से ज्यादा संख्या में जागो पार्टी के सदस्य बनें.
हम एक नव भारत का निर्माण करना चाहते हैं जो अपराध, आतंकवाद, अन्याय, भ्रष्टाचार और आरक्षण से मुक्त होगा; एक ऐसा भारत है जहाँ दौलत का सृजन करने के लिए सम्मान है, जहाँ निजी उद्यम को बढ़ावा दिया जाता है और सरकार का काम सीमित हो और वह एक सहयोगी और प्रोत्साहन देने वाली संस्था हो नाकि अक्षम और भ्रष्टाचारियों का अड्डा.
हमारा अखिल भारतीय मीडिया अभियान अभी शुरू हुआ है. 6 महीने के भीतर ही 2 लाख से अधिक लोग पार्टी का समर्थन करने के लिए आगे आए हैं. हमने संसद (लोक सभा) और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों का चयन शुरू कर दिया है.
पार्टी में सभी प्रतिबद्ध, शिक्षित और गैर-राजनीतिक नागरिकों का स्वागत है. यदि आप, जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार हैं तो सक्रिय सदस्य बने या फ़िर संपर्क करें jagoparty@jago.in
अपने शहर में होने वाली मासिक बैठकों में भाग लें.
छोटे से छोटा कृत्य भी बड़ी से बड़ी मंशाओं से कहीं अच्छा होता है.
जय हिन्द!
दीपक मित्तल (संस्थापक अध्यक्ष)
(Translated by Jago Party's Bhopal Chapter)
एक बार फिर जाति व्यवस्था को आरक्षण के नाम पर हमारे समाज में रोपा जा रहा है. एक बार फिर धार्मिक-कट्टरता को धर्म के नाम पर प्रोत्साहित किया जा रहा है. एक बार फिर अपराधियों, आतंकवादियों और भ्रष्ट राजनैतिक समर्थन के कारण दिन पर दिन मज़बूत हो रहे है.
अंग्रेज़ तक अपने साथ कम से कम औद्योगीकरण और आधुनिक शिक्षा लेकर आए पर हमारे बेशर्म नेता सिर्फ अपनी बेनामी संपत्तियों को बढ़ने में और विदेशी खातों में लाखों और करोड़ों रुपए जमा करने में लगे हुए हैं.
और हम आम भारतीय इस आशा के साथ जी रहे हैं की हमारे देश में अपने आप कुछ अच्छा हो जाएगा.
अब अपने इस दिवास्वप्न से हमें बहार आना चाहिए, अब हमें यह समझ लेना चाहिए की जब हाँ, आम भारतीय नही बदलेंगे तब तक हमारा देश नही बदलेगा. और इस बदलाव को लाने के लिए हमें इस सिस्टम को अन्दर से साफ़ करना पड़ेगा तो ज़ाहिर है इसके अन्दर भी जाना पड़ेगा. देश क सबसे बड़े संकट से जूझने के लिए अब हम सबको कमर कास लेनी चाहिए.
हम अपना आदर्श ए पी जे अब्दुल कलाम, टी एन शेषन, नारायण मूर्ति, के पी एस गिल, किरण बेदी, जोगिन्दर सिंह, जय प्रकाश नारायण, अरविंद केजरीवाल, अन्ना हजारे, अरुणा राय, और संदीप पांडे जैसे लोगों को मानते है जिन्होंने निःस्वार्थ भाव से भारत की सेवा की.
नेताओं को यह बताने के लिए कि बस अब बहुत हो चुका भारत के लोग अब स्वयं इस सिस्टम को साफ़ करेंगे और इस अन्याय को चुपचाप नही सहेंगे हमने जागो पार्टी नामक इस राजनैतिक संगठन कि शुरुआत की है.
पार्टी को चुनाव आयोग में जनवरी 2008 द्वारा पंजीकृत किया गया.
हम सभी जागरूक और संवेदनशील भारतीयों से अनुरोध करते हैं की भारत को सच में अतुल्य भारत बनाने की पहल को अपना समर्थन दें और ज्यादा से ज्यादा संख्या में जागो पार्टी के सदस्य बनें.
हम एक नव भारत का निर्माण करना चाहते हैं जो अपराध, आतंकवाद, अन्याय, भ्रष्टाचार और आरक्षण से मुक्त होगा; एक ऐसा भारत है जहाँ दौलत का सृजन करने के लिए सम्मान है, जहाँ निजी उद्यम को बढ़ावा दिया जाता है और सरकार का काम सीमित हो और वह एक सहयोगी और प्रोत्साहन देने वाली संस्था हो नाकि अक्षम और भ्रष्टाचारियों का अड्डा.
हमारा अखिल भारतीय मीडिया अभियान अभी शुरू हुआ है. 6 महीने के भीतर ही 2 लाख से अधिक लोग पार्टी का समर्थन करने के लिए आगे आए हैं. हमने संसद (लोक सभा) और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों का चयन शुरू कर दिया है.
पार्टी में सभी प्रतिबद्ध, शिक्षित और गैर-राजनीतिक नागरिकों का स्वागत है. यदि आप, जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार हैं तो सक्रिय सदस्य बने या फ़िर संपर्क करें jagoparty@jago.in
अपने शहर में होने वाली मासिक बैठकों में भाग लें.
छोटे से छोटा कृत्य भी बड़ी से बड़ी मंशाओं से कहीं अच्छा होता है.
जय हिन्द!
दीपक मित्तल (संस्थापक अध्यक्ष)
(Translated by Jago Party's Bhopal Chapter)
Subscribe to:
Posts (Atom)