हमारा मंत्रिमंडल एक भारतीय टीम होगा, नाकि एक गणतंत्र दिवस परेड जहां सभी राज्यों का प्रतिनिधित्व होना ही चाहिए. आज तो स्थिति यह है कि कई रक्षा मंत्रियों को तो यह तक पता नहीं है कि क्या सेना का एक मेजर सीनियर/वरिष्ठ है या एक कप्तान सीनियर/वरिष्ठ ! कई केंद्रीय मंत्री केवल अपने निर्वाचन क्षेत्र / राज्य के विकास के लिए काम कर रहे हैं. उनमें से कुछ को अपने जिले के / जाति के ही लोगों को बढ़ावा दे रहे हैं.
जागो पार्टी सबसे अच्छी तकनीकी योग्यता प्राप्त व्यक्ति का ही चुनाव मंत्रालयों को नेतृत्व देने के लिए करेगी. उदाहरण के लिए, किरण बेदी या के पी एस गिल जैसे व्यक्ति को गृह मंत्रालय; डॉ. ई. श्रीधरन जैसे व्यक्ति को रेल मंत्रालय दिया जाएगा. हमारे लिए भारत का विकास सर्वोपरि है न कि पदों का बंटवारा या व्यक्तियों का शक्ति-संतुलन.
(Translated by Jago Party's Bhopal Chapter)
जागो पार्टी हिन्दी वेबसाइट टाईटल-बार (बीटा) JAGO PARTY HINDI WEBSITE (BETA)
11 December 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment