जागो पार्टी शिक्षित और मध्यम वर्ग के लोगों के बीच काफ़ी लोकप्रिय है. निचले तबके के लोगों ने भी हमारी मुफ्त अंग्रेज़ी मध्यम शिक्षा और ६०० रु. प्रति माह स्कीम का स्वागत किया है. हमने विधानसभा और संसदीय चुनावों के लिए उम्मीदवारों को छांटना शुरू कर दिया है. जागो पार्टी की तरफ़ से चुनाव लड़ने के लिए, आपको निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना चाहिए:
1) आप जागो पार्टी की नीतियों में विश्वास करते हों.
(2) आपकि आयु 25 वर्ष हो.
(3) आपके ख़िलाफ़ किसी भी अदालत में आपराधिक मुकदमा न दर्ज हो/ चल रहा हो..
(4) आप चयनित निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव अभियान चलाने में सक्षम हों.
(5) हम दो या उससे कम बच्चों वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता देंगे. लेकिन यह अनिवार्य नहीं है.
तो क्या आप तैयार हैं भारत का नेतृत्व करने के लिए? निम्नलिखित फार्म को प्रिंट करके और पूर्ण रूप से भरकर पार्टी प्रधान कार्यालय को भेज दें.
विधानसभा चुनाव
संसदीय चुनाव
(Translated by Jago Party's Bhopal Chapter)
जागो पार्टी हिन्दी वेबसाइट टाईटल-बार (बीटा) JAGO PARTY HINDI WEBSITE (BETA)
11 December 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment